बहराइच, दिसम्बर 23 -- तेजवापुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर तेजवापुर राजकीय कृषि बीज भंडार कृषि रक्षा इकाई पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें पांच किसानों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कृषि अधिकारियों ने किसानों को खेती के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रभारी नवनीत कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपी सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा डॉ. विकास पांडेय, प्राविधिक सहायक कुलदीप कुमार, अनिल कुमार, संतराम राठौर, रतन लाल, मनोज कुमार, राधेश्याम, विवेक पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...