बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- बलरामपुर संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर मंगलवार को विकास भवन समेत तहसील मुख्यालयों पर किसान सम्मान दिवस संग जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिले में रिकार्ड पैदावार करने वाले कृषि, रेशम, उद्यान, मत्स्य के 59 किसानों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले में लगाई गई स्टालों के माध्यम से किसानों को नई कृषि तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान सम्मान दिवस का शुभारंभ डीएम विपिन कुमार जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी व डीएम ने अधिकारियों के साथ मेले में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। डीएम ने कहा कि कृषि का मुख्य बिंदु किसान ही होता है। उन्होंने किसानों को तकनीकी खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक क...