औरैया, नवम्बर 18 -- जिले में नवम्बर माह का किसान दिवस बुधवार 19 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम हर माह के तृतीय बुधवार को किया जाता है। इस बार किसान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी करेंगे। आयोजन विकास भवन सभागार, ककोर में अपरान्ह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। यह जानकारी उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे। किसानों की फसल, सिंचाई, उर्वरक, बीज, कीट प्रबंधन, पशुपालन तथा अन्य कृषि संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। साथ ही कृषि से जुड़ी विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। कृषि विशेषज्ञों ने बदलते मौसम, फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के उपाय, नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों ...