अमरोहा, अगस्त 21 -- बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान, बिजली-पानी समेत छुट्टा पशुओं की समस्याओं को उठाया। संबंधित अफसरों को समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। किसानों ने चकबंदी, बैंक, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि संबंधी समस्याओं को भी सामने रखा। दिवस अधिकारी एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जिम्मेदार अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया। वहीं पशुपालन, कृषि, उद्यान, मंडी, बैंक आदि विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी गई। इस दौरान उप कृषि निदेशक डा.राम प्रवेश, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, सीवीओ डा.आभा दत्त, डीसीओ मनोज कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी व किसान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...