मुजफ्फर नगर, फरवरी 19 -- जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुए किसान दिवस में गुस्साए किसानों ने बिजली संबंधित विभन्न मामलों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के दो एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई । किसान दिवस में दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण न होने को लेकर किसानों ने नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं किसानों पर दर्ज कराए गए झूठे मुकदमों में समाधान न होने पर किसानों ने मौर्चा खोलने की चेतावनी दी है। बुधावर को जिला पंचायत के सभागार में किसान दिवस आयोजित किया गया। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान अपनी-अपनी शिकायतें लेकर जिला पंचायत सभागार में पहुंचे। किसानों ने बिजली संबंधित शिकायतें बताते हुए पावर कारपोरेशन के ग्रामीण क्षेत्र के दो एक्सईएन को घेर लिया। संगठन के जिला महामंत्री संजीव राठी ने आ...