बागपत, अक्टूबर 15 -- बागपत। विकास भवन के सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम, सीडीओ और एडीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों ने यमुना नदी से भूमि कटान और फसल नुकसान के मुआवजे और मलकपुर गन्ना मिल से बकाया भुगतान को दिलाने की मांग की। इस दौरान किसानों ने लंबित शिकायतों को लेकर हंगामा भी किया। अधिकारियों ने समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसका शीघ्र मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज कराईं। उन्होंने बताया कि हाईवे पर लाइटें नहीं हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। आए दिन हादसे हो रहे है।...