बागपत, सितम्बर 18 -- एनएचएआई के अधिकारियों के किसान दिवस में नहीं आने पर किसान व भाकियू नेता भड़क गए और किसान दिवस का बहिष्कार करते हुए धरना दिया। जिला अस्पताल में प्रभारी मंत्री और सांसद से मिलने के लिए जुलूस के रूप में पहुंचे, लेकिन जिला अस्पताल के गेट पर ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी काफी देर तक धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। जिसके बाद किसान व भाकियू नेता वहीं धरने पर बैठ गए। बाद में उनके बीच डीएम अस्मिता लाल पहुंची और 23 सितंबर को एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद वे किसानों व भाकियू नेताओं को लेकर विकास भवन पहुंची और वहां पर किसान दिवस में समस्याएं सुनी। बुधवार को विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन हुआ। किसान दिवस में उपकृषि निदेशक, कलेक्ट्रेट प्रभारी सहित अन्य अधिकारी...