बागपत, जून 19 -- किसान दिवस के दौरान विकास भवन सभागार मे आयोजित किसान दिवस में अगली सीट पर बैठने को लेकर किसान नेता आपस में भीड़ गए। जमकर हुई मारपीट में भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल की नाक चोटिल हो गई। विवाद बढ़ने पर बागपत एसडीएम अविनाश त्रिपाठी पुलिस लेकर विकास भवन पहुंचे और मामला शांत कराया। इस दौरान मारपीट में घायल भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल ने कोतवाली बागपत में भाकियू टिकैत के नेता बिजेंद्र प्रधान और अज्ञात के नाम से मारपीट करने की तहरीर दी है। बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस में अगली सीट को लेकर हंगामा हो गया। बताया गया कि भाकियू टिकैत के नेता बिजेंद्र प्रधान अगली सीट पर बैठे थे तभी भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष नरेश ने आकर उनसे कुर्सी से उठकर पीछे बैठने को कहा, जिस बात पर हंगामा हो गया। दोनों ...