भभुआ, अगस्त 24 -- पेज चार की खबर किसान ट्रेडिशनल से हटकर परंपरागत खेती कर दोगुना फायदा कमाएं चांद प्रखण्ड के कुढ़नु गांव में किसानो की एक विशेष बैठक आयोजित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ने किसानो को दी कृषि विभाग की योजना की जानकारी चांद,एक संवाददाता। प्रखण्ड के कुढ़नु गांव में किसानो की एक विशेष बैठक आयोजित कम लागत में अधिक उपज करने की जानकारी विस्तार से बतायी गयी। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग , उद्यान निदेशालय, बिहार सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बिहार सरकार विभिन्न योजना चल रही है, जैसे कि सब्जी एवं मसाला, मशरूम, प्याज भंडारण, पॉलीहाउस शेडनेट एवं ग्रीन हाउस योजना, नारियल पौधा, बांस, एवं शुष्क बागवानी योजना आदि। टी. एन. बी. कंपनी द्वारा आयोजित बैठक में सबसे पहले सभी किसान एवं अधिकारी का स्वागत ...