रांची, मई 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कमजोर राज्यों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा काम करना जरूरी है। झारखंड इसी रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। अगर किसान विभाग की योजनाओं को लेकर जागरूक होंगे, तो राज्य से बिचौलिए खत्म हो जाएंगे। बीज दिवस के अवसर पर रविवार को कृषि निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने राज्य में बीज वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर पर रातू, बुढ़मू, कांके, मांडर, चान्हो और ओरमांझी प्रखंड के किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया। साथ ही मंत्री ने कृषि निदेशालय में जीर्णोद्धार के बाद तैयार कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन भी किया। किसानों को 50 से 100 प्रतिशत तक अनुदान कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के किसानों से किए गए वायदे के प्रति सजग है। यही वजह है कि बीज दिवस के दिन से ...