गिरडीह, मई 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। किसान जनता पार्टी का आंबेडकर चौक पर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कार्यकर्ता लगातार धरना स्थल पर डटे हुए हैं और अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। यह धरना तिसरी अंचल कार्यालय में रजिस्टर-2 की प्रमाणित प्रति की मांग, निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमों की वापसी तथा सीओ पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर किया जा रहा है। पार्टी नेताओं ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल से वे शांतिपूर्ण ढंग से तिसरी अंचल कार्यालय में धरना दे रहे थे, लेकिन 28 अप्रैल को सीओ द्वारा निजी लोगों से हमला करवाया गया। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कराया गया और फिर तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 के तहत कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से पुलिस द्वारा ...