रांची, नवम्बर 17 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के होन्हे गांव में हाथियों के हमले में 40 वर्षीय किसान छोटन मुंडा की घटनास्थल पर मौत हो गई। हाथियों के झुंड ने गांव में भारी उत्पात मचाया था। मृतक छोटन मुंडा परिवार के इकलौते कमाऊ थे। भाजपा युवा नेता सन्नी टोप्पो ने सरकार से तत्काल परिजनों को उचित मुआवजा देने और मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की, ताकि बच्चों के लालन-पालन में कोई कठिनाई न हो। मौके पर सतीश साह, प्रकाश यादव, जयंती मुंडा, मनोज किस्पोटा, अजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...