पूर्णिया, अगस्त 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के हरदा पंचायत की ठाढ़ा निवासी दिनेश मेहता के निवास पर विधायक विजय खेमका ने किसान चौपाल में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत भूमि से जुड़ी समस्याओं का तेजी से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा नए नाम जोड़ने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। ब्लॉक एवं नगर निगम क्षेत्र में भी स्टॉल लगाए गए हैं, जहां नये एवं छुटे मतदाता अपना नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं को बड़ा तोहफ़ा देते हुए घोषणा की है कि प्राइवेट संस्थानों में...