मेरठ, जून 8 -- सरूरपुर। ब्लॉक क्षेत्र के गांव कक्केपुर में शनिवार शाम किसान चौपाल में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शामिल हुए। उन्होंने किसानों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही किसानों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। किसान चौपाल का आयोजन गांव कक्केपुर निवासी राकेश त्यागी के आवास पर हुआ। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और सिंचाई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसान चौपाल में स्थानी...