समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- मोहिउद्दीननगर। आत्मा के सौजन्य से कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा रासपुर पतसिया पूरब में बुधवार को पौधा संरक्षण एवं मिट्टी जांच पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एटीएम धनंजय सिंह ने की। संचालन सुधीर कुमार ने किया। किसान सलाहकार संजय राम द्वारा आयोजित इस चौपाल में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। जहां किसानों को मिट्टी परीक्षण के महत्व पर जोर दिया गया, जिससे सही उर्वरक चयन कर उत्पादन बढ़ाया जा सके और अनावश्यक खर्च से किसानों को मुक्ति मिल सके। पौधा संरक्षण के आधुनिक तरीकों जैसे ड्रोन तकनीक और समेकित कीट प्रबंधन पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया, जो बिहार सरकार की डिजिटल कृषि योजनाओं से जुड़े हैं। इससे किसानों को फसल सुरक्षा के साथ-साथ आय में वृद्धि के टिप्स बताये गए। बिहार में हाल ही में अनुमंडल स्तर पर मिट्...