लखीमपुरखीरी, मई 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। चीनी मिल ने किसान चौपाल का आयोजन ग्राम मूड़ाअस्सी में प्रगतिशील कृषक प्रमोद वर्मा के यहां किया। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के सहायक निदेशक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. पीके कपिल, जमुनाबाद फ़ार्म के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सरनाम सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक मो. अकरम के अलावा गन्ना किसान मौजूद रहे। बताया कि इस समय गन्ना सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। सभी किसान अपने खेत पर पहुंचकर अपना सर्वे सही से दर्ज करा लें। जिससे पेराई सत्र में दिक्कत न हो। डॉ. पीके कपिल ने फसल सुरक्षा प्रबन्धन पर चर्चा करते हुए चोटी बेधक कीट व पोक्का बोइंग बीमारी की पहचान व बचाव के बारे में बताया। डॉ. सरनाम सिंह ने गन्ने की फसल में लगने वाले कीट बीमारियों से किसानों को सजग रहने को कहा। संचालन कर रहे प्रबन्ध...