बगहा, नवम्बर 27 -- चौतरवा, एक संवाददाता। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत में किसानों को जागरूक करने को लेकर किसान चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया गया । जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियो के साथ-साथ किसानों ने भाग लिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि सरकार से मिले दिशा निर्देश के आलोक में किसान चौपाल का आयोजन पंचायत स्तर पर करना है। सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन के लिए समय निर्धारित है। जिसके आलोक में लगातार किसान चौपाल का आयोजन पंचायतों में हो रहा है। किसान सलाहकार वशिष्ठ कुमार कुशवाहा ने बताया कि किसानों को रबी की बुआई को लेकर किसानी के माध्यम से आय बढ़ाने व सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुचाने को लेकर किसानों को जागरूक करने को लेकर किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ताकि किसानों को घर बैठे किसानी के बारे में जा...