भागलपुर, मार्च 1 -- पटना से आई सहकारिता विभाग की टीम ने सहकारिता किसान चौपाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड के बारा, रिफातपुर एवं प्यालापुर पंचायत में नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों खासकर किसानों को सहकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पैक्स के बारे में विस्तार से बताया और कृषि संबंधी जानकारी भी दी। जबकि दूसरी तरफ बीसीओ आशीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक पैक्स में यह नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...