मोतिहारी, जून 11 -- संग्रामपुर, निसं। प्रखण्ड के पश्चिमी मधुबनी पंचायत कृषि कार्यालय के परिषर में मंगलवार को कृषि जन कल्याण चौपाल के तहत किसानों को नये तकनीक से खेतीबारी की जानकारी दी गई। एटीएम रघुबर दयाल ने किसानों को बताया कि खेत में फसल लगाने के पहले मट्टिी जांच जरूर करावें। रसायनिक खादों का परहेज करते हुए जैविक खाद का प्रयोग करें। वहीं कृषि समन्वयक संजय कुमार ने किसानों को खरीफ योजना के तहत बीज के बारे में बताया गया । फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी। जीरो टिलेज से धान की सीधी बुआई का प्रयोग करें। ताकी कम लागत में अधिक उपज मिले। किसानों को बताया गया कि खेतो में फसल अवशेष नहीं जलाए, इससे भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है व पकड़े जाने पर सभी तरह के सरकारी अनुदान से वंचित होना पड़ सकता है। चौपाल का संचालन किसान सलाहकार ने किया।...