गोरखपुर, अगस्त 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। खरीफ सीजन में किसानों को उर्वरकों की कोई कमी न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गोरखपुर में यूरिया, डीएपी और एनपीके जैसे सभी प्रमुख उर्वरकों की उपलब्धता लक्ष्य से अधिक है। खरीफ सीजन में जनपद में 01.72 लाख हेक्टेयर में धान और अन्य फसलों की बुवाई हुई है। यूरिया की सर्वाधिक मांग को देखते हुए 41280 टन का लक्ष्य तय के सापेक्ष अब तक 48440 टन उपलब्ध हो चुका है। इसमें से 39055 टन यूरिया वितरित की जा चुकी है। यह पिछले वर्ष अगस्त तक के वितरण 33292 टन से अधिक है। यही नहीं, पिछले दो दिनों में 5018 मीट्रिक टन यूरिया मिला है, जिसमें सहकारिता क्षेत्र को 3976 और निजी क्षेत्र को 1042 टन यूरिया वितरण के लिए मिला है। इफको और इंडोरामा की और रैकें भी शीघ्र पहुंच रही हैं, जिससे आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी। उप क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.