सीवान, दिसम्बर 5 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के वीरती लखराज गांव में कालीमंदिर के प्रांगण में किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के पशुपालकों की देशज तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी बढ़ाना था। प्रशिक्षण का आयोजन बिहार पशुधन विश्वविद्यालय पटना तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग के डॉ. सरोज कुमार ने बताया कि पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों का उपचार प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा संभव है। शिविर में किसानों को पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण और प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया। वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने और अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ...