गया, फरवरी 24 -- आमस कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को किसान गोष्ठी सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आमस, गुरुआ, शेरघाटी, बांकेबाजार, इमामगंज, डुमरिया आदि प्रखंडों के करीब दो सौ किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन और जीवन में होने वाले फायदों के बारे में वैज्ञानिकों ने विस्तार से बताया। मोटे और विलुप्त होती जा रही बीजों को दिखाकर जागरूक भी किया। यहां धान, बाजरा, मडूआ, सोयाबीन, सरगुजा आदि के बीज, मशरूम, मगही पान, महिला समूहों के उत्पादन, नीरा उत्पादन आदि के आधा दर्जन स्टॉल लगाए गए थे। किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण भी सुनाया व दिखाया गया। वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी व डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि किसानी में बेहतर करनेवाले कई किसान सम्मानित भी किए गए। इससे पूर्व शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल व प्रखंड प्रमुख लड...