पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- केनगर, एक संवाददाता।मंगलवार की शाम नगर पंचायत चम्पानगर के सार्वजनिक हनुमान मंदिर धरमशाला परिसर में मित्रा एग्री बायोजिन इंडिया के सीएन एफ रमेश साह की ओर से आयोजित किसान गोष्ठी में नैनो यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक किया गया। साथ ही नैनो डीएपी के बारे में भी बताया गया। आयोजित किसान गोष्ठी में कोरोमंडल इंटर नेशनल के एरिया मेनेजर शेखर उपाध्याय ने नैनो डीएपी से विभिन्न लाभ के बताया गया। कहा गया कि नैनो डीएपी में बेहतर अवशोषण, उत्तम पोषण,मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार,अधिक लाभ,आसान उपयोग और उन्नत तकनीक जैसी विशेषता है। साथ ही नैनो यूरिया के उपयोग पर भी बल दिया गया। वही कोरोमंडल के अधिकारी प्रिय दर्शन ने भी अन्य उर्वरक से बेहतर ग्रो प्लस उर्वरक उपयोग करने पर बल दिया। साथ ही नैनो यूरिया के बारे में बताया गया कि न...