बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- सूरतगंज। क्षेत्र के किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और खेती की लागत घटाने के उद्देश्य से कृभको की ओर से एम-पैक्स समिति सुढियामऊ में फसल संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों और सहकारिता विभाग के विशेषज्ञों ने किसानों को बेहतर खेती के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संगोष्ठी में इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान लखनऊ के डायरेक्टर जावेद ने किसानों को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के महत्व और उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति तेजी से घट रही है। इसे बचाने के लिए किसानों को नियमित मृदा परीक्षण कराने और कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने जैविक व आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने पर जोर द...