लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- चपरतला। अजबापुर चीनी मिल द्वारा ग्राम मुबारकपुर में वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ गन्ना वैज्ञानिक डॉ एसएन सिंह, रीजनल हेड रमेश चौधरी तथा जोनल प्रभारी पंकज सिंह ने किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान समय शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए उपयुक्त समय चल रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे गन्ने की उन्नत किस्में 0118, 14201, 16201 तथा 18231 की बुवाई करें, जिससे बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सके। सहफसल के रूप में गन्ने के साथ आलू, चना, लहसुन एवं लाही की बुवाई करने की सलाह दी गई, जिससे किसानों को दोहरा लाभ मिल सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय कामदार गुलाब यादव, प्रगतिशील किसान नत्थू लाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्...