मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को किसान गोष्ठी सह बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक कोमल सिंह, प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, डीएओ सुधीर कुमार व बीडीओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। डीएओ ने जैविक खाद के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उन्नत खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब तक 27 सौ किसानों के यंत्रीकरण से संबंधित आवेदन मिले हैं। मशीनरी खरीद के बाद अनुदान सीधे किसानों के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। उन्होंने किसानों से खेतों में संतुलित उर्वरक प्रयोग करने की अपील की, ताकि भूमि बंजर होने से बच सके। कहा कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है और किसानों के लिए मिट्टी जांच कराना आवश्यक बताया गया...