भागलपुर, दिसम्बर 6 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर प्रखंड के सोनूचक पंचायत भवन में शुक्रवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) के नेतृत्व में रबी फसल को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्धघाटन कृषि वैज्ञानिक डॉ. विरेन्द्र कुमार, डॉ. पवन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी(आत्मा) प्रिया कुमारी और प्रगतिशील महिला किसान पूनम देवी ने किया । गोष्ठी के दौरान डॉ. विरेन्द्र कुमार के द्वारा गेंहू की खेती तथा खरपतवार नाशी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अन्य वैज्ञानिकों द्वारा भी रबी फसल में किट नियंत्रण की जानकारी दी गई। साथ ही आत्मा में चल रही योजनाओं और कौशल विकास मिशन के तहत चलने वाले प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। वहीं भागलपुरी कतरनी के सर्वे के लिए हैदराबाद से सौम्या विनेयन ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर सहायक तकन...