मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- मंगलवार को तिलौरा में किसान सुभाष सिंह के आवास पर शुगर मिल की ओर से आयोजित की गई किसान गोष्ठी में गन्ने की बुवाई की जानकारी दी गई। गोष्ठी में पहुंचे ओ.पी. सिंह, उप गन्ना आयुक्त, परिक्षेत्र सहारनपुर, एस.पी. सिंह, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति, डाक्टर अशोक कुमार, उपाध्यक्ष, कुलदीप राठी, महाप्रबन्धक, राजकुमार तोमर, नीरव श्रीवास्तव,देवेन्द्र कुमार एवं चीनी मिल के अन्य अधिकारी व क्षेत्र के लगभग दो सौ से अधिक किसानों ने प्रतिभाग लिया। उप गन्ना आयुक्त ने किसानों को ट्रैंच विधि से गन्ने की बुवाई करने एवं को.-0238 प्रजाति का बीज बदलाव कर अन्य प्रजाति जैसे को.-0118, को.-15023, को.-98014, को.लख.-16202 एवं को.शा.-18231 की बुवाई के विषय में जानकारी दी। उपाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को को.-0118 बुवाई के समय गन्ने के दो आंख के टुक...