लखीमपुरखीरी, मई 8 -- गोला गोकर्णनाथ। मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गन्ना विकास परिषद् और बजाज चीनी मिल के संयुक्त तत्वाधान किसान गोष्ठी का आयोजन न्याय पंचायत ग्रंट नंबर 11 के ग्राम धर्मपुर में आयोजन किया गया। जिसमें गन्ने की उत्पादकता बढाने व कीटनाशक रोग से बचाव पर चर्चा की गई। गोष्ठी में मास्टर ट्रेनर शिवांशु शुक्ला एवं कृष्ण देव पाण्डेय ने 50 कृषकों ने गन्ना की उत्पादकता बढ़ाने सह सहफसली खेती ट्राईकोडर्मा संवर्द्धन की विधि रोग एवं कीट नियंत्रण फ़सल चक्र की उपयोगिता, मृदा परीक्षण ड्रिप इरीगेशन का महत्व तथा गन्ने साथ की जाने वालीं विभिन्न फसलों की सहफसली खेती, जैविक खेती, पंचामृत खेती की गन्ना में उपयोगिता के बार में बताया। इसके साथ उत्पादकता बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीकों पर चर्चा परिचर्चा की गई। इस मौके पर प्रशिक्षण...