मुंगेर, नवम्बर 29 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएओ विपुल विप्लव ने किया, जिन्होंने किसानों को कृषि के आधुनिक तरीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी बीटीएम बीरेंद्र कुमार, कॉर्डिनेटर राजेश कुमार, संजय यादव, एटीएम अभिषेक कुमार, सलाहकार प्रकाश सिंह व धर्मवीर सहित कई कृषि विशेषज्ञ और स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएओ विप्लव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं, जल संरक्षण और सब्सिडी योजनाओं का लाभ हर किसान तक पहुँचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस गोष्ठी का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सुनना और समाधान के लिए तत्काल कदम उठाना है। बीरेंद्र कुमार ने बीटीएम के कार्यों की रिपोर्ट पेश की ...