कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर किसान खूब गरजे। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए समस्याओं के समाधान की त्वरित मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी अनदेखी की गई तो वह आंदोलन करेंगे। भाकियू (टिकैत) के जिलाध्क्ष चंदू तिवारी ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि चायल तहसील के चायल ब्लॉक में बीज वितरण य किसान गोष्ठी के लिए किसान भवन बनना जरूरी है। चायल तहसील के तीनों ब्लॉकों में गलत तरीके से किसानों का पंजीकरण हुआ है। इसका संशोधन जल्द से जल्द कराया जाए। चायल तहसील में इसका बाकायदा कार्यालय भी खोला जाए। किसानों को खाद की समस्या नहीं होनी चाहिए। सिराथू व मंझनपुर तहसील की सभी सोसायटी में खाद की उपलब्धता होनी चाहिए। चकब...