सहारनपुर, फरवरी 24 -- बड़गांव। गांव जड़ौदा पांडा में के एसडी नेशनल हाई स्कूल में आयोजित कृषक गोष्ठी में उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने कहा किसान गन्ने की 0238 प्रजाति के स्थान पर 0118, 150 23 जैसी अगेती प्रजाति का गन्ना बुवाई करें। सोमवार को गांव जड़ौदा पांडा के एसडी नेशनल हाई स्कूल में नानौता चीनी मिल द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उप गन्ना आयुक्त ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि गन्ना प्रजाति 0238 के स्थान पर अगेती प्रजाति 0118 150 23 17 231, 14201 16202 सहित अगेती प्रजाति बीज से ही गन्ना बुवाई करें। कहा कि समय पर गन्ने की बुवाई करने से कम लागत व उत्पादन ज्यादा होती है। गन्ना निरीक्षक प्रेमचंद चौरसिया, गन्ना सहायक निदेशक रामवरन सिंह, वैज्ञानिक डॉक्टर यशपी सिंह, कंवरपाल, शिवकुमार, प्रबंधक ब्रह्म दात त्यागी, राजपाल त्यागी, अजय त्याग...