उन्नाव, नवम्बर 18 -- सफीपुर। पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से किसानों को जागरूक करने की पहल प्रशासन ने तेज के दी है।इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम शिवेंद्र वर्मा ने जन जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। एसडीएम ने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के लिए जागरूक किया जाएगा।बताया कि पराली जलाना कानून के भी खिलाफ है। बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। पराली जलाते पाए जाने पर दो हजार से लेकर तीस हजार तक का जुर्माना वसूल किया जाएगा, वहीं पुनरावृत्ति करने वालों को जेल भेजने के साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। एसडीएम ने पर्यावरण संरक्षण और अपनी मिट्टी की उर्वरा शक्ति बचाए रखने के लिए पराली जलाने ...