महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करवाने के लिए सीएससी पर जाने की जरूरत नहीं है। फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की बहुत अधिक संख्या नहीं बढ़ने पर कृषि विभाग ने सुविधा मुहैया करा दी है। जिलेभर के किसान मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर सकेंगे। कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री को लेकर निर्देश जारी किया है। केन्द्र सरकार ने एग्रीस्टैक(कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा) विकसित करने की योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शुरू की है। अभियान में एप के माध्यम से भूमि का आकड़ा, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एड किए जा रहे हैं। जिले के सभी 12 ब्लाकों के 5 लाख 29 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है। पर अभी तक 1 लाख 94 हजार 586 किसानों ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैया...