बिजनौर, नवम्बर 10 -- अफसरों ने कृष्णा पुरम कालोनी में छापा मारकर नकली उर्वरक और रसायन पकड़ा था। गोदाम को सील कर दिया गया था। इस मामले में देर रात तक कार्रवाई हुई। डीएम के आदेश पर उपकृषि निदेशक ने किसान खाद भंडार कुम्हेड़ा थाना किरतपुर को देर रात सील करा दिया और नोटिस चस्पा कर दिया। एसडीएम सदर रितु रानी, उपकृषि निदेशक डॉ. घनश्याम वर्मा, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया और तहसीलदार आशीष सक्सेना ने मुखबिर की सूचना पर कृष्णापुरम कालोनी में छापा मारकर नकली उर्वरक और रसायन पकड़ा था। जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार ने गोदाम को सील कर दिया था। उर्वरक और रसायन के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए थे। डीएम के आदेश पर इस मामले में दिन भर कार्रवाई हुई और रात में भी चली। डीएम के निर्देश पर उपकृषि निदेशक डा. घनश्याम वर्मा ने शनिवार रात करीब किसान खाद...