हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। जिले के किसानों को रवी सत्र में आलू और गेहूं बुवाई के लिए कृषि विभाग की तरफ से लक्ष्य के सापेक्ष अधिक मात्रा में खाद का वितरण किया गया। हालांकि वितरण के दौरान कई जगहों पर किसानों ने डीएपी वितरण में मनमानी और लापरवाही के आरोप लगाये थे। इस वजह से किसानों ने हंगामा कर जाम भी लगाया था। रवी सत्र में खाद के कुल लक्ष्य की बात करें तो यूरिया 41 हजार 321 एमटी, डीएपी 19 हजार 849 एमटी और एनपीके 3 हजार 722 एमटी था, जिसमें से यूरिया को छोड़कर अन्य खाद का वितरण लगभग पूरा हो चुका है। इस सत्र में सहकारी समितियों और निजी दुकानों के माध्यम से खाद के कुल वितरण का लक्ष्य जिसमें यूरिया 41 हजार 321 एमटी, डीएपी 19 हजार 449 एमटी, एनपीके तीन हजार 722 एमटी था। सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण के लिए डीएपी का लक्ष्य के सापेक्ष 8642 यानी...