पीलीभीत, नवम्बर 25 -- अमरिया। तहसील क्षेत्र के गांव सरैदा पट्टी में हज़रत मस्तान शाह मियां के 159वां सालाना उर्स के मौके पर सोमवार को मस्तान मैमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया हुआ। टूर्नामेंट के प्रथम लीग मैच के मुकाबले में किसान क्लब बांकेगंज की टीम ने बनारस की टीम को 15-10, 15-11 से हराकर मुकाबला जीत लिया। दूसरे लीग मैच में सरैदा पट्टी की टीम ने सेमल खेड़ा की टीम को 14-10, 15-14 से हराया। इस दौरान वालीबाल टूर्नामेंट अध्यक्ष इसहाक अंसारी,अकरम मलिक, खालिद खां, मोहम्मद इस्लाम, शादाब मलिक, बासिल खां, फैज मंसूरी, प्रधान हाजी सादिक रजा, शफीक मलिक, समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...