लातेहार, जनवरी 2 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में किसान क्रेडिट कार्ड जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर की अध्यक्षता बीटीएम परमानंद ने किया। शिविर में उपस्थित किसान,किसान मित्र,जनसेवक को बीटीएम ने बताया कि रवि फसल के लिए किसानों को केसीसी कार्ड का लाभ दिलाना सुनिश्चित करना है। साथ ही पूर्व में लिए केसीसी ऋण प्राप्त कर चुके किसानों का संविकरण भी कराना है। इसके लिये आप सभी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें। योग्य किसान को केसीसी ऋण की जानकारी देकर किसीसी ऋण दिलाने में मदद करना है। शिविर में उपस्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मनोज मल्लिक ने कहा कि सभी दस्तावेज के साथ केसीसी ऋण का आवेदन जमा करें। ऋण दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर सभी जनसेवक,कृषक मित्र राजा कुमार रवि,बलदेव यादव,चिंतामणि ...