लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश में केसीसी ऋण और फसल बीमा कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रदेश में फसल बीमा में लगी बीमा कम्पनियां और बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से ऋण दिए जाने के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। श्री शाही बुधवार को विधानभवन स्थित सभाकक्ष में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, बैंकों तथा कृषि बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने 14 सितम्बर तक इससे संबंधित सभी आंकड़ों की अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि केसीसी ऋण तथा बीमा के लंबित प्रकरणों का त्वरित गति से समाधान किया जाए। श्री शाही...