हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ताओं पर पदधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता हर्षवर्धन सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि सहकारिता व खाद्य विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। सरकारी क्रय केद्रों पर किसानों का शोषण हो रहा है। जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि जनपद के किसानो का शोषण लगातार जारी है। विभागीय अफसर व कर्मचारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचारी नीयत किसानों के लिए घातक है। यदि शीघ्र ही भ्रष्ट कर्मचारियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो संयुक्त अधिवक्ता परिषद सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन चलाएगा। इस...