हरिद्वार, अगस्त 19 -- हरिद्वार। कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंगलवार को मंडी सचिव लवकेश कुमार ने व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना के तहत घायल किसान राजेंद्र सैनी को 50 हजार की सहायता राशि का चेक सौंपा। बताया कि मीरपुर बहादराबाद निवासी राजेंद्र सैनी का एक पैर खेत में जुताई करते समय पावर कटर से कट गया था। बताया कि कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रप्रयाग ने 50 हजार की सहायत राशि का चेक जारी किया था। मंगलवार को किसान को सहायता धनराशि प्रदान की गई। इस मौके पर हाजी युनुस, इमरान, सोमा, सुशील, निशु माटा, मुर्शद, विशाल राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...