बदायूं, दिसम्बर 24 -- बिनावर, संवाददाता। खेत में पानी लगा रहे किसान को गांव के दबंगों ने हड़काया, विरोध करने पर फायर कर फरार हो गए। थाने में तहरीर दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी करन सिंह पुत्र मुलायम सिंह ने थाना बिनावर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सोमवार की रात करीब सात बजे पीड़ित के ट्यूबवेल से गांव के वजीर और महिपाल अपने खेत में पानी लगा रहे थे। आरोप है कि गांव में रहने वाले एक व्यक्त ने अपने कुछ साथियों के साथ पीड़ित करन सिंह के ट्यूबवेल पर पहुंचकर गालीगलौज करने लगे। तभी खेत में पानी लगा रहे ट्यूबवेल स्वामी करन सिंह उनके घर पहुंचे और शिकायत की। इस दौरान उनके साथ गालीगलौज करने लगे। आरोप है कि इस दौरान एक फायर भी हुआ। पीड़ित करन सिंह ने थाना बिनावर पुलिस को प्रार्थना पत्...