पिथौरागढ़, जुलाई 4 -- पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सुमेती-भौतडी सड़क निर्माण में 8 साल बाद भी मुआवजा न मिलने पर किसान ने आक्रोश जताया है । शुक्रवार को डुंगरी निवासी सुंदर सिंह ने बताया कि उनके नाम भूमि में सड़क निर्माण कार्य किया गया। बांज,उतीस व अन्य प्रजातियों के पेडों को काटकर सड़क बनाई गई। आठ साल से वह संबधित विभागीय कार्यालयों के लगातार चक्कर लगा रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर उचित मुआवजे की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...