मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- मीरापुर पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व किसान को बंधक बनाकर लाखों की सोलर प्लेट लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया।पुलिस ने बदमाशों के कब्ज़े किसान की लूटी गई सारी सोलर प्लेट बरामद कर ली। मीरापुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर के जंगल मे कुतुबपुर निवासी वृद्ध किसान सुखबीर को 27 दिसम्बर की रात्रि में कुछ बदमाशों ने खेत पर ही बंधक बनाकर उसके नलकूप पर लगी लाखों रुपयों की कीमत की सोलर प्लेट लूट ली थी। पीड़ित की तहरीर पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को शनिवार को उक्त घटना का खुलासा करते हुए लूटी गई सारी सोलर प्लेट बरामद करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को पुलिस सोलर प्लेट लूटने वाले गिरोह के सदस्यों के कुतुबपुर-सोहजनी मार्ग पर गन्...