कटिहार, नवम्बर 21 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद थाना क्षेत्र के लाल बथानी गांव में एक अधेड़ मनोज कुमार झा को मारपीट के बाद सिर पर खंती मार कर आरोपियों ने हत्या कर दिया। घटना के बाद मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार थानाध्यक्ष के साथ घटना स्थल का जायजा लिया । मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर झारखंड के राजमहल कोयला बाजार निवासी सह हत्यारोपी श्याम कमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई पंकज कुमार झा के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर मृतक के भाई गोपाल झा और पंकज कुमार झा ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे खेत में घास लाने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में गांव के सुरेज मंडल के भांजा सह ...