अमरोहा, जुलाई 14 -- खेत की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में किसान पर हमला कर दिया। पैमाइश के बाद लेखपाल द्वारा लगवाए गए पत्थर तोड़ दिए। आरोपियों ने किसान को खेत में ही दौड़ाकर पीटा। घायल किसान की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अशरफपुर फैजगंज की है। यहां रहने वाले किसान ताहिर का खेत की जमीन को लेकर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के नईम, मुस्तफा, असलम, अकरम, नजाकत व रिफाकत आदि लोगों से विवाद चल रहा है। शिकायत पर बीते दिनों हल्का लेखपाल ने दोनों पक्षों की जमीन की पैमाइश करा दी थी। हिस्से की निशानदेही के लिए वहां पत्थर भी लगवा दिए थे। इसके बाद ताहिर ने अपने खेत की मेढ़ तैयार करा ली थी। लिहाजा, विवाद खत्म होने पर शनिवार सुबह ताहिर अपने खेत में उड़द की बुआई करने के लिए गया...