हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। औरंगाबाद गांव में सड़क पर अवैध कब्जे की जांच करने पहुंचे दरोगा ने कब्जाधारक पक्ष के एक किसान को थप्पड़ मार दिया था। इसकी वीडियो वायरल होने पर एसपी ने संज्ञान लिया। बुधवार को एसपी ने मामले में दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस के अनुसार गांव औरंगाबाद के हरीश चंद्र के बेटे अरविंद ने गांव के कुछ दबंगों द्वारा सरकारी इंटरलॉकिंग सड़क पर अवैध कब्जा की शिकायत डीएम कार्यालय में की थी। इसकी जांच की जिम्मेदारी सिंभावली थाने में तैनात दारोगा महंतराज को सौंपी गई थी। जांच के लिए दारोगा महंत राज मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। इस दौरान दरोगा ने आरोपी पक्ष के एक किसान को थप्पड़ मार दिया। यह घटना पास में खड़े किसी युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी ने मामले का संज्ञान लेत...