मुजफ्फर नगर, मई 21 -- किसान को अर्धनग्न कर घसीटने और दस हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिसकर्मियों की जांच शुरू हो गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ जानसठ को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। मंगलवार को जानसठ के मंतोड़ी गांव निवासी किसान महाराज सिंह की बेटियों ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि, रविवार को जानसठ थाने में तैनात पुलिस कर्मी पिता के गैर जमानती वारंट लेकर उनके घर आए थे। उन्होंने गैर जमानती वारंट दिखाने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दस हजार की रिश्वत भी मांग की। जब पुलिसकर्मी उनके पिता को घसीट कर ले जाने लगे, जिसके चलते वह अर्ध नग्न हो गए। आरोप था कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट ...