सीवान, मई 29 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महुआ भूसा गांव मंगलवार की रात एक के बाद एक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। घर के बरामदे में सो रहे किसान को जगाकर उसके पैर में गोली मारी गई है। घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल को इलाज के अस्पताल भेज। वहां से दो गोली का खोखा बरामद किया है। घायल बच्चा सिंह के भाई प्रभुनाथ सिंह ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों पर नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि प्रभुनाथ सिंह के आवेदन पर गांव के ही पांच लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें से एक आरोपी कमल किशोर सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के...