बाराबंकी, सितम्बर 11 -- दरियाबाद। थाना क्षेत्र खजुरी गांव स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंग के बैंक मित्र ने किसान को बर्गला कर विड्राल फार्म पर अंगूठा लगवा कर उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक मित्र समेत दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। दरियाबाद थाना क्षेत्र के उदवतनगर गांव निवासी रामू का खाता खजुरी स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में है। इसी गांव निवासी रोहित इसी बैंक में बैंक मित्र है। पीड़ित रामू ने बताया की उसकी पत्नी के मौत के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का दो लाख रुपये खाते में आया था। जिसकी जानकारी बैंक मित्र को हुई तो वह रामू के घर गया और बैंक में अंगूठा लगाने का कार्य बताकर उसे बैंक ले जाकर विड्रॉल फार्म पर अंगूठा लगवा लिया। रामू अनपढ़ है। वह कुछ समझ नहीं पाया। बैंक मित्र ने यह धनराशि गांव ...